Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 17 : भूल भुलैया 3 ने 17 दिन भी छाप डाले इतने करोड़ नोट
रविवार के दिन एक बार फिर भारी तादात मैं लोग भूल भुलैया 3 फ़िल्म देखने पहुचे।
जिसे फ़िल्म की कमाई मैं भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं।
फ़िल्म ने तीसरे रविवार को हैरान करने वाली कमाई कर ली, और इतने करोड़ नोट छाप डाले हैं।
बता दे तीसरे रविवार फ़िल्म ने 6 करोड़ का बिज़नेस किया हैं, एयू जादुई आकड़े को छू लिया हैं।
वही फ़िल्म ने तीसरे शुक्रवार और शनिवार को 4.51 और 5.65 करोड़ की कमाई की थी।
रिलीज़ के 17 दिन बाद भी फ़िल्म सिनेमा घरों मैं अपना दब दबा बनाये हुए, फ़िल्म को 1 नवंबर को रिलीज़ किया गया हैं
इसके साथ ही फ़िल्म ने 250 करोड़ के जादुई आकड़े को भी छू लिया हैं, फ़िल्म का कुल कलेक्शन 251.03 करोड़ हो चुका है।