Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों को रक्षाबंधन उपहार में ₹250 देने पर बीजेपी नेता ने लगाया अड़ंगा, केवल कुछ महिलाओं को मिलेंगा रक्षाबंधन शगुन और 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को रक्षाबंधन उपहार में ₹250 देने पर बीजेपी नेता ने लगाया अड़ंगा, महिलाओं को रक्षाबंधन शगुन और 1500 रुपए देने पर नेता जी हुए एतराज। दरअसल बात कुछ ऐसी है कि लाडली बहनों को रक्षाबंधन उपहरा में ₹250 देने पर विपक्ष तो एक न एक टांग अड़ा ही रहा है किंतु अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने भी ₹250 देने पर एतराज जताया है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस रक्षाबंधन के त्योहार पर लाडली बहनों को रक्षाबंधन उपहार में 250 रुपए और लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त में ₹1500 देने वाली थे। जैसा कि आपको पता है पिछले महीने महिलाओं को 14वीं किस्त में 1250 रुपए मिले थे जिसे अब सीएम ने बढ़ाकर ₹1500 देने का ऐलान किया है। किंतु अब इसमें बीजेपी के नेता रघुनंदन शर्मा अड़ंगा लगा रहे हैं।

Read :- MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बहनों को एक और उपहार, बहनों को मिलेगा रोजगार

बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने रक्षाबंधन उपहार दिए जाने पर लगाया अड़ंगा

जैसा कि आप सभी को पता है इस बार डॉ मोहन यादव 10 अगस्त को लाडली बहनों को रक्षाबंधन शगुन स्वरूप में ₹250 और लाडली बहन योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर ₹1500 देने वाले थे किंतु अब इसमें अड़ंगा लगाया जा रहा है। इस बीच बीजेपी नेता पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। रघुनंदन शर्मा जी ने कहा है कि रक्षाबंधन उपहार में मिलने वाली राशि के 250 रुपए सभी महिलाओं को नहीं दिए जाएगें।

रघुनंदन शर्मा जी ने कहा है कि रक्षाबंधन उपहार केवल उन महिलाओं को दिया जाएगा जो महिलाएं रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं। जो महिलाएं रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मानाती हैं उन्हें रक्षाबंधन उपहार में ₹250 की राशि देने का कोई कोई औचित्य नहीं है। जिन महिलाओं के लिए रक्षाबंधन त्यौहार का कोई महत्व नहीं है उन्हें यह रक्षाबंधन उपहार देने का कोई हक नहीं बनता है।

अगर आप रघुनंदन शर्मा जी के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें रघुनंदन शर्मा जी मध्य प्रदेश के पूर्व सांसद रह चुके हैं। ये अपनी ही पार्टी और सरकार को खरी खरी भी सुनाते रहते हैं। अब उन्होंने रक्षाबंधन के 250 रुपए सभी महिलाओं को देने पर आपत्ति जताई है। रघुनंदन शर्मा के मुताबिक जो महिलाएं रक्षाबंधन मानती हैं उन्हें ही यह राशि दी जानी चाहिए। जो महिलाएं इस त्यौहार को नहीं मनाती हैं, उन्हें अतिरिक्त ₹250 राशि देने का कोई मतलब नहीं।

निष्कर्ष

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस सावन मास में प्रदेश की लाडली बहनों को रक्षाबंधन के उपलक्ष में रक्षाबंधन उपहार स्वरूप में ₹250 देने का ऐलान किया था इसके अतिरिक्त लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त में ₹1500 देने की घोषणा भी की थी किंतु इसमें रघुनंदन शर्मा जी एतराज जताते हुए नजर आ रहे हैं।

रघुनंदन शर्मा ने सीएम मोहन यादव को उदार बताते हुए कहा ​कि महिलाओं के प्रति उनकी सोच सकारात्मक है। लेकिन जिन लोगों के लिए रक्षाबंधन पर्व का कोई महत्व नहीं, जो इस पर्व का विरोध करते हैं, जो हिंदू पर्व नहीं मनाते हैं, ऐसे लोगों को अतिरिक्त राशि नहीं दी जानी चाहिए।

लाडली बहनों की जानकारी हेतु बता दें इस रक्षाबंधन के त्योहार पर 10 अगस्त को सीएम डॉ. मोहन यादव ₹250 ट्रांसफर करेंगे इसके साथ ही इस दिन सभी लाडली बहनों को लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त में ₹1500 दिए जाएंगे।

Leave a Comment

WhatsApp Icon