Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों के लिए आई खुशखबरी, बहनों के खातों में इस दिन आएगी 18वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: महिला सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है।

लाडली बहन योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के खातों में हर महीने 1250 रुपए की भुगतान राशि जमा की जाती है। यह राशि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी डीवीडी के जरिए सिंगल क्लिक से सीधे बहनों के खातों में अंतरित करते हैं। अब लाडली बहनों को नवंबर माह में योजना की 18वीं किस्त राशि मिलने वाली है। इसी को लेकर अभी बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है जिसकी चर्चा हम इस लेख में करने वाले हैं।

लाडली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

दरअसल लाडली बहन योजना के अंतर्गत हर महीने लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए की भुगतान राशि अंतरित की जाती है। वर्तमान में मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए की भुगतान राशि प्राप्त हो रही है। योजना की अब तक 17 किस्तें लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा कर दी जा चुकी है। और अब सभी बहनों को योजना की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

योजना की लाभार्थी महिलाओं की जानकारी के लिए बता दें कि इस बार नवंबर माह में उन्हें योजना की 18वीं कि भुगतान राशि प्राप्त मिलने वाली है। योजना के नियम अनुसार यह राशि 1 तारीख से 10 तारीख के बीच जमा की जाती है तो आईए जानते हैं नवंबर माह की योजना की 18वीं किस्त भुगतान राशि कब जमा होगी।

इस दिन आएगी बहनों के खातों में योजना की 18वीं किस्त

योजना के नियम अनुसार हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहन योजना की भुगतान राशि अंतरित की जाती है। जिसमें लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए मिलते हैं हालांकि कुछ त्योहारों पर एवं अन्य कारण की वजह से योजना की कुछ किस्ते समय से पहले यानी 10 तारीख से पहले भी ट्रांसफर की गई है। ऐसे उम्मीद की जा रही हैं कि लाडली बहना योजना की 18वीं किस्त 9 या 10 तारीख को ट्रांसफर की जा सकती है।

निष्कर्ष-

मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च 2024 में शुरू की गई लाडली बहन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त, स्वतंत्र बनाने में अहम कदम है। शुरुआत में इस योजना के तहत ₹1000 की भुगतान राशि वितरित की जाती थी जबकि वर्तमान में इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1250 रुपए जमा किए जाते हैं।

अब तक योजना की 17 किस्तें सफलतापूर्वक जमा की जा चुकी है। और अब नवंबर माह में लाभार्थी महिलाओं को योजना की 18वीं किस्त के रूप भुगतान राशि जमा की जाएगी। मीडिया रिपोर्टर्स की माने तो लाडली बहन योजना की 18वीं किस्त बहनों के खातों में 9 या 10 नवंबर को अंतरित की जा सकती है। जिसमें महिलाओं के खातों में 1250 रुपए जमा होंगे और आने वाले समय में यह राशि जल्द ही 1500 तक भी पहुंचेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Icon