Ladli Behno Yojana : मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाएं सीधे तौर पर लाभान्वित हो रही है और महिलाओं को सितंबर 2023 से 1250 रुपए की राशि हर माह दी जा रही है, और अब महिलाओं को बुधवार को एक और बड़ी खुशखबरी दी गई है जिससे लाडली बहना योजना की महिलाओं को केंद्र सरकार की तीन और योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
बता दे मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को वर्ष 2025 26 के लिए बजट पेश किया है जो 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ हैं, इसके साथ ही लाडली बहना योजना का भी वर्ष 2025 26 का बजट जारी कर दिया गया है, इसी बजट के दौरान मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को केंद्र सरकार की योजना से जोड़ा जाएगा, जिसकी घोषणा की जा चुकी हैं।
लाड़ली बहना योजना के साथ इन योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
बता दे की वित्त मंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के लाभ से लाभान्वित महिलाओं को केंद्र सरकार की पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम जीवन सुरक्षा योजना इसके अलावा अटल पेंशन योजना में जोड़ा जाएगा जिससे लाडली बेटों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
लाडली बहना योजना वर्ष 2025- 26 बजट
मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 18 हजार 669 करोड़ रुपए का बजट रखा हैं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 315 करोड रुपए कम है, पिछेल वर्ष यह बजट 18 करोड़ 984 करोड़ रुपए था।
मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि नहीं की है इसके अलावा महिलाओं को केंद्र सरकार की तीन और योजनाओं से जोड़ने की घोषणा वित्त मंत्री जगदीश देव घोड़ा ने बुधवार को बजट पेस के दौरान की हैं।