MP News: एमपी सरकार अब लाड़ले भाइयों के लिए भी योजना बना रही है सीएम ने किया ऐलान युवाओं के खुलेगें रोजगार के अवसर

MP News: एमपी सरकार अब लाडली बहन योजना के साथ लाड़ले भाइयों के लिए भी योजना बना रही है। सीएम ने कहा कि अब लाडली भाइयों के लिए खुलेगें रोजगार के अवसर। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत हर महीने ₹1500 देती है इसी तर्ज पर मोहन सरकार लाडला भाई योजना की शुरुआत करने जा रही है। लाडली बहन योजना एमपी की प्रमुख योजनाओं में लोकप्रिय योजना बनी हुई है। अब सरकार लडला भाई योजना को भी इसी वे में लाने का प्रयास कर रही है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहन योजना के साथ अब हम लाडला भाई योजना भी जल्द ला रहे हैं। लाडला भाई योजना से प्रदेश के युवाओं को नए-नए रोजगार के अवसर खुलेंगे। आज के युवाओं में अनुभव की कमी नहीं है बस उन्हें रोजगार मिलने की जरूरत है। जब युवाओं को रोजगार मिलेगा तो अन्य युवा साथी भाई भी इससे प्रेरित होंगे जिससे वो नए-नए कौशल प्रशिक्षण सीखेंगे और इससे रोजगार के अवसर बढेंगे। इसी तर्ज पर हमारी सरकार काम कर रही है इससे प्रदेश भी उन्नति की नई ऊंचाइयों को छूटेगा।

एमपी सरकार ला रही है युवाओं के लिए लाडला भाई योजना

डॉ मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहन योजना के साथ अब हम लाडले भाइयों के लिए भी योजना बना रहे हैं। लाडला भाई योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। हमारे नौजवान युवाओं में कार्य क्षमता और योग्यता की कमी नहीं है बस उन्हें रोजगार की जरूरत है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में प्रौद्योगिकी निवेश के लिए रिजनल इन्वेस्टर सबमिट की जा रही है।

सीएम ने बताया कि ग्वालियर और सागर में इन्वेस्टर सबमिट की जाएगी इसमें प्रदेश में अलग-अलग जगह पर उद्योग स्थापित किए जाने की चर्चा होगी। इन स्थापित उद्योगों में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। युवाओं को उनके कौशल के आधार पर उन्हें वेतन दिया जाएगा। इससे भी और उनका पूरा परिवार समृद्ध बनेगा। साथ ही प्रदेश में उद्योग स्थापित होने से प्रदेश भी उन्नति की ऊंचाइयों की उड़ान भरेगा।

प्रदेश में खुलेंगे नए रोजगार के अवसर

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में चल रही किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। महिला, युवा और किसानों के लिए के हित में जो भी संभव योजनाएं होंगी उनका लाभ दिया जाएगा। हमारी सरकार द्वारा जो वादें किए गए हैं हम उन सभी वादों को पूरा करेगें।

सीएम ने कहा कि अब शीघ्र ही टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार का बजट अभी साढ़े तीन लाख करोड़ का है जिसे हम आने वाले 5 वर्षों में 7 लाख करोड़ कर देंगे। इसी के साथ सीएम ने बताया कि पशुपालकों के आर्थिक सशक्तिकरण कारण के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। अब दुग्ध उत्पादन पर भी बोनस दिया जाएगा।

निष्कर्ष

आपको बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव का शुभारंभ करने आ रहे हैं। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के अंदर विकास के कामों के साथ ही रोजगार परक उद्योग लाने पर चर्चा होंगी। बेंगलुरु से भी प्रौद्योगिकी विकास के बड़े प्रस्ताव मिले हैं। ग्वालियर के बाद सागर संभाग फिर रीवा संभाग में भी रोजगार उद्योग बढ़ाने के लिए इसी तरह के रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे। और इन उद्योगों में युवाओं को उनके कौशल के आधार पर नए-नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Leave a Comment

WhatsApp Icon